कृष्णा प्रसाद
मिहिजाम । विद्युत् रेल इंजन उत्पादन के क्षेत्र में विश्व के मानचित्र पर सर्वाधिक रेल इंजन उत्पादन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना ( चिरेका) ने महत्व पूर्ण वस्तुओं की आपूर्ति की तमाम बाधाओं के बावजूद एक बार फिर से अपने समर्पित अधिकारियों और कर्मचारियों के संकल्पित प्रयास से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 25 मार्च 2023 तक 400 रेलइंजनों का उत्पादन करने में सफलता हासिल किया है। शनिवार 25 मार्च को शॉप संख्या 19 से सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक चिरेका की उपस्थिति में मार्च महीने में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों की टीम ने वित्त वर्ष 2022-23 में निर्मित 400वें ( 38005/डब्लूएजी 9 एचसी) रेल इंजन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए इसे राष्ट्र सेवा को समर्पित किया।इस अवसर पर सभी विभाग के प्रधान अध्यक्ष, विभागीय अधिकारी गण और कर्मचारी गण उपस्थित थे। मौके पर जीएम चिरेका ने कहा कि यह उपलब्धि चिरेका परिवार के समर्पित और कार्य कुशल परिश्रमी अधिकारियों तथा कर्मचारियों के निरंतर परिश्रम का परिणाम है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
