कृष्णा प्रसाद
मिहिजाम । पवित्र माह चैत में मनाई जाने वाली चैती छठ पूजा के दिन शनिवार को मिहीजाम के बाजार सहित यहां लगने वाली साफ्ताहिक हाट मे सुबह से ही भीड़ देखने को मिला। चैतीछठ पूजा, चैत्र नवरात्रा के पवित्र महीने के मद्देनजर फल व अन्य पूजा सामग्री के खरीदारों की भीड़ मिहिजाम हटिया में देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर शनिवार को चैती छठ के नहाए खाए के दिन मिहिजाम व चितरंजन स्थित अजय नदी तथा अन्य तालाबों में छठ पूजा करने वाले महिला, पुरुष ने जहां स्नान कर पूरी विधि विधान के साथ नाहाय खाए पूजा को संपन्न किया। वहीं दूसरी ओर मिहिजाम नगर परिषद की ओर से मिहिजाम पोखर तल्ला स्थित बड़ी छठ तलाब घाट की साफ-सफाई को भी किया गया इसमें मिहिजाम बड़ी छठ पूजा समिति के सदस्य का सहयोग रहा।
