अजय कुमार जीतू

कतरास । झारखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन टुंडी विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो के पुत्र व पुत्रबधू को आशीर्वाद देने के लिये सिजुआ पहुचे।परिंदा पर नही मारे इसलिय चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती चप्पे चप्पे पर थी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नवदम्पति को आशीर्वाद दिए व ओर फोटो खिंचवाए।कार्यकर्ता व उपस्थित सभी का उत्साह देख कर गदगद हो गये। करीब 30 मिनट कार्यक्रम स्थल पर रुके । विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता देकर सवागत किया।

मौके पर कई विधायक ,पूर्व विधायक, समर्थक व नेतागण मौजूद थे। जिसमे मंत्री चम्पई सोरेन,कांग्रेस के सचेतक नीरज पूर्णिमा सिंह, कांग्रेस के जोनल कोडिनेटर सुल्तान अहमद,टिस्को जी एम,बी सी सी एल के अधिकारी, जिला प्रशासन ,उपायुक्त संदीप सिंह,वरिये पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार, ग्रामीण एस पी रिष्म रेशन,सभी बिभाग के अधिकारी,बी ड़ी ओ ,सी ओ,डी एस पी अमर पांडेय,प्राचार्य डॉ अरुण कुमार महतो,सुरेश महतो, गणेश मिश्रा, छोटू सिंह, मो आज़ाद, प्रदीप पांडेय,पवन महतो,बाबूनाथ महतो, बसंत महतो,मदन महतो,सहित पार्टी के वरिये नेतागण ने भी वर वधु को आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *