निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । मिहिजाम थाना क्षेत्र के बोदमा में एक स्कार्पियो व दो मोटरसाइकिल सवार ने पश्चिम बंगाल के बराकर के व्यवसायी नीतीश स्वसरिया की क्रेटा कर को रोककर बंदूक की नोक पर लगभग 15 लाख रुपये लूट कांड को अंजाम दे कर फरार हो गया। दिन के उजाले में बदमाशों ने बंदूक लहराते हुए हवाई फायरिंग करते हुए घटना को अंजाम दिया है, सभी बदमाश नकाब में थे। बताते चलें की व्यवसायी नीतीश स्वसरिया जामताड़ा में उधार के रुपय लेने के लिए प्रत्येक सप्ताह आते हैं। इसी क्रम में आज यह घटना घटी है।
व्यवसायी ने घटना की सूचना जामताड़ा चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल को दिया। जिसके बाद अध्यक्ष ने पुलिस को घटना की जानकारी दिया है। मिहिजाम पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच में जुटी है। इस मामले को लेकर पुलिस के कोई भी पदाधिकारी कैमरे में बोलने से भाग रहे है। व्यवसायी नीतीश स्वसरिया ने बताया की जामताड़ा से रुपए कलेक्शन कर लौट रहे थे तभी अचानक बोदमा पॉल फेक्ट्री के पास एक स्कॉर्पियो ने ओवर टेक करके मेरा वाहन को रोका ।
जिसके बाद दो मोटरसाइकिल सवार पर लगभग छः बदमाशों ने बंदूक दिखाकर मारपीट किया और मेरे पास जो रुपए के बैग था उसे छीनते हुवे हवाई फायरिंग कर जामताड़ा की ओर फरार हो गया। वहीं चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया की मिहिजाम में अपराधियों के इतने हौसले बुलंद है की दिन के उजाले में बंदूक के नोंक पर लूटपाट का अंजाम दिया गया। जिसमें 12 से 15 लाख रुपय लूट लिया गया।