धनबाद । शहर में नगर निगम सड़क किनारे फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कमर कस लिया है। बुधवार की सुबह सदर थाना क्षेत्र के बेकार बांध पॉलिटेक्निक रोड स्थित सड़क के दोनों किनारे वर्षों से काबिज अतिक्रमणकारियों को हटा दिया। इस दौरान लोगों ने निगम की कार्यशैली पर विरोध भी जताया। परंतु धनबाद नगर निगम बुधवार की सुबह से ही अपने बुलडोजर-ट्रैक्टर तथा मजदूरों के साथ अतिक्रमण हटाने का संकल्प ले रखा था। बेकार बांध पॉलिटेक्निक रोड में दर्जनों झोपड़ी, दुकान-होटल को ध्वस्त कर निगम ने अपने मंसूबे स्पष्ट कर दिया।
इस संबंध में निगम ने वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अतिक्रमण मुक्त जमीन पर दोबारा काबिज होने की शिकायत भी दे रखी है। वही मंगलवार को पुलिस लाइन, रणधीर वर्मा चौक, हटिया रोड में फुटपाथ अतिक्रमणकारियों पर निगम का बुलडोजर चला था। जबकि बुधवार की सुबह बेकार बांध पॉलिटेक्निक रोड में निगम ने कार्रवाई शुरू कर रखी है।
निगम के इस कार्रवाई की शहर मे कई लोग प्रशंसा कर रहे हैं। अतिक्रमणकारियों की वजह से सड़क संकरी होती जा रही है और आना जाना तथा यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। जबकि दूसरी ओर कई संगठन निगम की इस कार्रवाई पर विरोध जता रहे हैं। उनका पक्ष है कि फुटपाथ पर अपने परिवार का जीवन यापन के लिए गरीब लोग दुकान लगाते हैं। ऐसे में इन्हें हटाया जा रहा है तो फिर इनके गुजर-बसर के लिए निगम को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए।
