अभिषेक मिश्रा

चासनाला । सुदामडीह थाना क्षेत्र स्थित सुदामडीह रिवर साइड निवासी अरुण महतो का इकलौता पुत्र 21 वर्षीय शुभम महतो उर्फ बिट्टू का शव रविवार की सुबह दामोदर नदी के समीप पैंटून ग्राउंड के समीप बीम पाइप में बेल्ट के सहारे लटका पाया गया। लोगों के नजर पड़ते ही क्षेत्र में यह घटना आग की तरह फैल गया। देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना पर सुदामडीह पुलिस घटना स्थल पहुंच शव को नीचे उतरवाया गया।और पुलिस घटना की जानकारी जुटाने में जुट गई है। बताया जाता है कि मृतक शुभम अपने घर का इकलौता पुत्र था।जिसकी शिक्षा डिनोबली स्कूल से हुई थी।घर पर ही रहकर तैयारी करने में जुटा था। पिता अरुण महतो जमीन की खरीद बिक्री का काम किया करते है।मृतक शुभम भी ज्यादातर अकेला ही रहा करता था।जो आज सुबह छे अपनी बाइक संख्या j h १०b d/१८६४ लेकर घर से निकला था।जो झूलता हुआ पैंटून ग्राउंड में पाया गया। बाइक पर भी खरोच के निशान पाए गए है। इस घटना से मां,पिता अरुण महतो तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस घटना से लोगो में तरह तरह की चर्चा सुनने को मिला कि यह आत्महत्या नहीं हत्या का मामला लगता है।

वही इस मामले में भाजपा नेता उचित महतो ने बताया कि यह आत्महत्या नहीं हत्या की गई है।जिसकी जांच होनी चाहिए। वहीं सुदामडीह पुलिस घटना स्थल से शव को अपने कब्जे में ले पोस्मार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है।इस घटना से क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। इस मामले में सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने बताया मृतक के शव पोस्मार्टम के लिए धनबाद भेजा गया है।पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि मामला क्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *