झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला यादव बस्ती में नाबालिक छात्रा ने सोमवार की शाम घर के बाथरूम मे दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। आनन – फानन में परिजनों ने किसी तरह छात्रा को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। जैसे ही घटना की सूचना झरिया पुलिस को मिला पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। वही घटना के बाद से बस्ताकोला यादव बस्ती में मातम छाया हुआ है। घटना के संबंध में मृतक के पिता कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
