कृष्णा प्रसाद
भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री, पंचायती राज मंत्रालय में राज्यमंत्री श्री कपिल मोरेश्वर पाटील ने आज चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) का दौरा सह परिभ्रमण किया। उन्होंने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर बाद चिरेका पहुंचकर महाप्रबंधक श्री सतीश कुमार कश्यप की गरिमामई उपस्थिति में चिरेका उत्पादित (डब्लूएजी 9 एचसी 33928) विद्युत रेलइंजन को झंडी दिखाकर जन सेवा के लिए रवाना किया। उन्होंने इलेक्ट्रिक लोको फैब्रिकेशन और असेंबली शॉप का निरीक्षण किया।श्री एस.के.कश्यप,महाप्रबंधक/चिरेका एवं वरिष्ठ अधिकारी गण भी इस दौरान मौजूद थे।
इसके पश्चात महाप्रबंधक कार्यालय स्थित बैठक सभागार में श्री पाटील ने श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक, चिरेका एवं सभी प्रधान अध्यक्ष, मुख्य अध्यक्ष एवं विभागाध्यक्षों के साथ चिरेका के प्रगति कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान मंत्री महोदय ने चिरेका द्वारा अब तक रेल विद्युत रेलइंजन उत्पादन के क्षेत्र में विश्व में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि के लिए चिरेका परिवार को बधाई देते हुए इनकी सराहना की और भविष्य में भी निरंतर श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
