एक्साइज इंस्पेक्टर बनकर क्षेत्र का नाम रौशन किया
रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग/केरेडारी । हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड अन्तर्गत सुदूरवर्ती गांव चट्टी बरियातू निवासी सुनील कुमार गुप्ता एवं मीना देवी की लाडली बेटी मनीषा कुमारी ने एसएससी सीजीएल की परीक्षा में सफलता हासिल कर कस्टम विभाग की एक्साइज इंस्पेक्टर बनकर अपने माता पिता और क्षेत्र का नाम रौशन किया है। अपने दो भाइयों में अकेली बहन मनीषा के कस्टम ऑफिसर बनने पर गांव व प्रखंड के लोगों में खुशी है। मनीषा की प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही मनोज शिशु निकेत से हुई। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस उच्च विद्यालय से उसने मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास किया।
हजारीबाग इन्टर साइंस कॉलेज से इंटरमीडिएट और अन्नदा कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की फिर कंपीटीशन एग्जाम की तैयारी के लिए बंशीलाल चौक स्थित विपुल क्लासेस को चुना जहां शिक्षक विपुल सर, राजीव मिश्रा और विकास गुप्ता के मार्गदर्शन में उसने योजनाबद्ध तरीके से तैयारी की। मनीषा अपनी सफलता का श्रेय अपने मम्मी पापा और गुरुजनों को देती है। इसने कहा कि लगन और परिश्रम से मंजिल के सही दिशा में किया गया प्रयास कभी बेकार नहीं जाता।
