अभिषेक मिश्रा
चासनाला । पाथरडीह थाना परिसर में दुर्गापूजा को लेकर गुरुवार को शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पाथरडीह थाना प्रभारी आंशु कुमार झा ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि जिला प्रशासन के नियमानुसार नियमो को ध्यान रखते हुए सभी कमिटी उसका पालन करेगी। पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा, पूजा पंडाल में अग्नि शामक यंत्र लगाने, सड़को पर लाइट की व्यवस्था, तय रूट के अनुसार मूर्ति का विसर्जन करने, विधि व्यवस्था को देखते हुए संध्या से पूर्व मूर्ति विसर्जन करने पर सहमति बनी। मौके पर महेंद्र मिश्रा, कैलाश नाथ ठाकुर, सेदूल खा, अशोक मिश्रा, शफाउलाह खान, सुधीर सिंह, अमल शेखर राज उर्फ राजू, मुन्ना सिंह, नूर आलम, मो अकबर, मिस्टर मुबारक आदि उपस्थित थे।
