अभिषेक मिश्रा
चासनाला । सुदामडीह थाना क्षेत्र के सुदामडीह बस्ती निवासी अरुण कुमार महतो का एकलौता पुत्र व डिनोबली स्कूल डिगवाडीह का 12 वीं का पास आउट छात्र शुभम कुमार महतो उर्फ बिक्की 21 का शव रविवार की सुबह दामोदर नदी के पल्टून के निकट पेड़ से लटकता संदिग्ध अवस्था में पाया गया था। सुदामडीह पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया। जिसका अंतिम संस्कार सुदामडीह दामोदर नदी पल्टूल घाट पर किया गया। मुखाग्नि मृतक के पिता अरूण कुमार महतो ने दी। वहीं पिता अरूण कुमार महतो के लिखित शिकायत पर सुदामडीह पुलिस ने मामला दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दिया है। लिखित शिकायत में मृतक शुभम कुमार महतो उर्फ बिट्टू को किसी अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या करने की आशंका जताई गई है। जिस पर पुलिस गहन जांच शुरू कर दिया है।
इस मामले में सोमवार को जोरापोखर सर्किल इन्स्पेक्टर आशुतोष कुमार, सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह, अवर निरीक्षक मो: अफरोज घटना स्थल पहुँचे। उन्होंने बारी बारी से सभी बिंदुओं पर घटना की जाँच की। और मृतक के घर पर भी छानबीन किया। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी लेने के बाद ढाढस बंधाया। जोरापोखर सर्किल इन्स्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। हर गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आया है। रिपोर्ट आने के बाद उचित करवाई होगी।
