धनबाद । रविवार को तपोवन काॅलोनी धनबाद स्थित किड्स प्लेनेट प्ले स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक महोत्सव । मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित प्रतिनिधि श्रीमती रेशम गोप और श्री नीतीश गोप कार्यक्रम में हुए शामिल । कार्यक्रम को स्कूल निदेशक श्री राधा बल्लभ और प्रधानाचार्या मुक्ता केशरी ने आयोजित किया । इसमें कृष्णा प्रसाद केशरी, शत्रुघ्न केशरी, सिद्धार्थ केशरी, राहुल केशरी इत्यादि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया । सभी अभिभावकों ने स्कूल के शिक्षा, वातावरण और समारोह के प्रति प्रशंसा दिखाई। वही कार्यक्रम के बाद छात्रों को पुरस्कृत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *