रामावतार स्वर्णकार
इचाक । भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा मंडल कमेटी की ओर से हेमंत सोरेन सरकार के नाकामियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन प्रखंड मुख्यालय पर किया। जिसकी अध्यक्षता पूर्वी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष जयनंदन मेहता एवं सुभाष सोनी और संचालन गौतम नारायण सिंह ने किया। वक्ताओं ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार विकास से ज्यादा लूट पर ध्यान दे रही है। प्रखंड से जिला और राज्य स्तर पर लूट लूट खसोट मचा है। जनता सरकार के गलत नीतियों से त्रस्त है। बावजूद इसके हेमंत सरकार कुर्सी बचाने में लगी हुई है।
भाजपाइयों ने कहा कि हेमंत सोरेन को नैतिकता के आधार पर जनहित में त्यागपत्र दे देना चाहिए। धरना को संबोधित करने वालों में केपी ओझा, राजेश गुप्ता, बटेश्वर मेहता, भाजपा ओबीसी मोरचा कोडरमा जिला प्रभारी मुखलाल मेहता, अनूप भाई वर्मा, सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार मेहता, भागवत प्रसाद मेहता, हरिहर प्रसाद मेहता, निर्मल कुमार, जिला मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश मेहता, रामकिशोर मेहता, सुनील कुमार मेहता, नवलेश कुमार, मुनेंद्र मेहता, निर्मल कुमार, मुकेश उपाध्याय, रमेश हेंब्रम, रजनीशर्मा, रामजय मेहता, सुखदेव मेहता, बीरेंद्र गांझू,निर्मल आदि दर्जनों भाजपाई शामिल थे।
