कुमार अजय
जनता की सेवा सुरक्षा के लिए चोरी के कोयला चोरी के ट्रक से पैसा का हिसाब के लिए पुलिस करती है पेट्रोलिंग
कतरास । पुलिस रात में जनता की सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि क्षेत्र में हों रही कोयला चोरी के ट्रक की गिनती कर पैसे का हिसाब लेने के लिए करती है पुलिस पेट्रोलिंग उक्त बाते बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सामने हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की यह कार्यक्रम झारखंड बचाने के लिए है,उन्होंने कहा की जब से झारखंड में झामुमो कांग्रेस के सरकार बनने के बाद क्या हो रहा है यह राज्य के सभी जनता जानती है, जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए बनने वाली झामुमो कांग्रेस की सरकार बनी, जो लगभग 3 साल में विकास के बजाय झारखंड को विनाश की और ले गई है।
एक भी पुल,पुलिया सड़क का निर्माण नहीं हुआ, झारखंड सरकार द्वारा 100 फिट सड़क भी नही बनाया,सरकार की कथनी करनी में अंतर है,भाजपा का एक एक कार्यकर्ता झारखंड की रक्षा के लिए कमर कस ले।राज्य से कोयला, लोहा, बालू,पत्थर की लूटने में व्यस्त है राज्य सरकार, आदिवासी समाज को भी हेमंत सोरेन ने चुनाव ठगने का कार्य किया, 300 आदिवासी गरीब मजदुर बंद खदान में दब कर मर गया,लेकिन हेमंत ने सुध नही लिया,प्रशासन मूक दर्शक बना है,प्रशासन के सामने गोली बम चल रहा है,दबे कुचले पर शोषण जारी है,कोयला चोरी करने वाले का एजेंट हावी है जिला प्रशासन पर,पत्नी के साथ बिना हेलमेट के कतरास जाने पर फाइन कटेगा,मगर 3/4 बोरा कोयला लेकर रांची दिल्ली मुंबई कही भी जायेगा कोई नही रोकेगा।
हेमंत सरकार लूटने व राज्य की खनिज संपदा को लुटाने में वयस्त है। राज्य को बचाने के लिए मैंने कदम आंदोलन शुरू कर दिया है।ज़िला अध्यश् सह बाघमारा प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने बाघमारा में हेमंत हटाओ, झारखण्ड बचाओ कार्यकर्म को सम्बोधित करते हुए कहा की राज्य में महिला सुरक्षा नगण्य,महिला पर अत्याचार,झारखंड में लूट ,पानी बिजली,सड़क के लिए लोग तरस रहे है,ढाई साल में आदिवासी समाज सबसे ज्यादा पीड़ित हुई,हत्या,लूट खुले आम चरम सीमा पर है,हेमंत सोरेन सुधार जाओ नही तो भाजपा सुधारने का कार्य करेगी,पूर्व ज़िला अध्स्यस्य सत्येंद्र कुमार ने कहा की गूंगी बहरी झारखंड सरकार को कुंभकर्णी निंद्रा से जगाने के लिए भाजपा ने राज्य के सभी प्रखंड में कार्यकर्म चला रही है।
अत्याचार शोषण के खिलाफ बाघमारा विधायक ने जब जब कार्यकर्म किया ऐतिहासिक किया,भाजपा के विरोधी नेता ढुल्लू महतो पर केश करके उसके जगाने का कार्य किया है।2024 के चुनाव में एहिहासिक जीत दर्ज करेगी भाजपा।एक भी कार्यकर्ता पर केश हुआ तो हेमंत सोरेन सरकार का ईट से ईट बजा देंगे।कोयला चोरी करवाने पर कार्यवायी होनी चाहिए, विधायक प्रतिनिधि शत्रुधान महतो उर्फ शरद महतो,शेखर सिंह, भरत शर्मा बच्चू राय,जीतेश रजवार,धर्मेंद्र गुप्ता,महेश पासवान,कंचन चौरसिया,नीरज शर्मा,
अर्जुन महतो, गीता देवी,रंजित कुमार,बिनोद कुमार,नरेश कुमार गुप्ता,राजू शर्मा,धनेश्वर महतो,गौतम महतो,टिंकू तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।कार्यकर्म का संचालन बाघमारा मंडल अध्यक्षों बच्चू राय व अध्यश्ता अनिल उपाध्याय ने किया।
