जमशेदपुर । आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती आई रोड में रविवार की सुबह 7 बजे चाय पीने आए ड्रग पैडलर डॉली परवीन का भाई साबिर हुसैन को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी । चार की संख्या में आए बदमाशों ने हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए है । सुबह हुई इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है । हालांकि साबिर का भी अपराधिक इतिहास रहा है । वहीं घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक साबिर चाय की दुकान पर चाय पीने गया । इसी दौरान अपराधी वहां पहुंच गए जिसे देखकर साबिर भागने लगा । लेकिन, अपराधियों ने उसे दौड़ा कर गोली मार दी । पुलिस ने मौके से मृतक का बाइक व चार बुलेट बरामद किया है ।