निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । झिलुवा कलुवाबाद मैदान में आयोजित झिलुवा प्रीमियर लीग (जीपीएल) लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने रिबन काटकर जीपीएल क्रिकेट मैच प्रतियोगिता के फाइनल मैच का विधिवत उद्धघाटन किया। प्रतियोगिता में राज्य स्तर की विभिन्न क्रिकेट टीमों ने भाग लिया, जिससे इसे और भी प्रतिस्पर्धात्मक और रोमांचक बना दिया। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन और खेल भावना ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि वीरेंद्र मंडल ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और आयोजन समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। इस मोंके पर उन्होंने कहा खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी है, बल्कि यह टीम भावना और अनुशासन भी सिखाता है। ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दिया।
इस साल का खिताब वाई एस क्लब, सियाटांड टीम ने जीता, जबकि ABC टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता का आयोजन बेहद सफल रहा, जिसमें दर्शकों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
झिलुवा प्रीमियर लीग के आयोजकों ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागी टीमों, दर्शकों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया और वादा किया कि अगले साल प्रतियोगिता और भी भव्य होगी।मौक़े पर मुख्य रूप से धनंजय मंडल,राहुल मंडल, कार्तिक मंडल, संजय मंडल, नीरज मंडल, मंटू मंडल, अर्जित मंडल सहित तमाम खिलाड़ीगण, दर्शकगण और आयोजन समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।
