झरिया । सब्जी पट्टी में खरीदारी करने आई कुछ महिलाएं आपस में भिंडी दोनों ओर से जमकर चले लात- घुसे । मामले को लेकर बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर झरिया थाना क्षेत्र के सब्जी पट्टी में खरीदारी करने आई कुछ महिलाएं किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गई । तू- तू , मैं- मैं से शुरू हुई बात ने मारपीट का रूप ले लिया । इस दौरान दोनों से ओर से जमकर लात और घूंसे चलने लगे । वहीं बीच सड़क पर ही महिलाएं एक दूसरे को सड़क पर पटक कर पिटने लगी व बाल खींचकर मारने लगी । इसके बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गई । वहीं बीच बाजार में महिलाओं के बीच चल रहे लात- घूंसे को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई । कुछ देर के लिए सड़क भी जाम हो गया । हालांकि स्थानीय कुछ बुद्धिजीवियों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करवाया, इसके बाद दोनों ही महिलाएं अपने घर को चली गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *