रामावतार स्वर्णकार
इचाक । प्रखंड में संचालित स्वर्ण वर्षा म्युचुअल बेनिफिट निधि प्राइवेट कंपनी पर जालसाजी का आरोप लगाया गया है। जिसमें भुक्तभोगी धरमू निवासी राजकुमार राम ने कंपनी के संचालक के खिलाफ पैसे की ठगी एवं जालसाजी करने को लेकर थाना में शिकायत दर्ज कराया है। दिए गए आवेदन में कहा है कि उक्त कंपनी के संचालक राजेश कपरदार पिता स्व० द्वारिका कपरदार, ग्राम-परासी मिशन स्कुल के समीप थाना इचाक निवासी द्वारा अपने मकान में ही स्वर्णवर्षा म्यूचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड (SWARNVERSHA MUTUAL BENSFIT NIDHI LIMITED) का शाखा खोलकर फिक्स डिपोजिट, सेविंग खाता, आरडी आदि का कार्य कर रहा था। राजेश कप्परदार ने मुझसे सम्पर्क कर मुझे अपने कंपनी के स्कीम समझाए और पैसे सुरक्षित होने का भरोसा दिलाया। उसने यह भी विस्वास दिलाया कि मेरे ब्रांच में खाता खोलने पर सेविंग में अधिक ब्याज मिलेगा। उस पर विश्वास करते हुए मैंने स्वर्ण वर्षा कंपनी में दो आरडी खाता खुलवाया जिसका पॉलिसी नंबर
एचओएमपी 00094 एवं खाता न०808080807388000107 है । उक्त खाता में मैंने कुल 3.85,000/-(तीन लाख पचासी हजार रुपए ) जमा किया था। शुरुआत में तो खाता में रुपए चढ़ाकर रशीद देता गया, परन्तु बाद में जब भी खाता में रकम इन्ट्री के लिए बोला तो टाल मटोल करता रहा। कभी मशीन खराब तो कभी लिंक नहीं रहने का बहाना बना कर पैसे को जमा नहीं किया और न ही रशीद दिया। आज से करीब 10 दिन पूर्व मैं जब उससे मिलने गया तो वह घर पर नहीं मिला। उसके बाद उसके मोबाइल न० 9241891582, 7004877940 कई बार सम्पर्क करना चाहा पर संपर्क नही हो पाया। घर गया तो घर में ताला लटका हुआ है। जानकारी के मुताबिक स्वर्ण वर्षा कंपनी में प्रखंड के कई लोगों ने पैसे जमा किए हैं। लेकिन अचानक ब्रांच में ताला लटकने से निवेशकों के हौसले डगमगा रहे हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक स्वर्ण वर्षा कंपनी के कर्मियों से संपर्क नहीं हो पाया, जिस कारण उनका पक्ष नही रखा जा सका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *