निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आज 21 दिसंबर को जामताड़ा प्रखंड सभागार में गुड गवर्नेंस वीक के तहत आयोजित कार्यक्रम “प्रशासन गांव की ओर” का उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय ने निरीक्षण किया। इससे पूर्व उन्होंने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने कार्यक्रम में लोगों की समस्यायों पर त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, शिक्षा और सामाजिक विकास के अलावा स्वयं-सहायता समूहों के माध्यम से आजीविका संवर्धन के प्रयासों पर बल दिया।
उपायुक्त ने प्रखंड सभागार में पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सुशासन सप्ताह का उद्देश्य ग्रामीणों तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं की शत- प्रतिशत पहुंच सुनिश्चित करना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह कार्यक्रम 19 से 24 दिसंबर तक आयोजित होगा, लेकिन आप लोग इसे अपनी रूटीन में शामिल करें, सालों भर हर दिन लोगों की समस्याओं को सुने एवं त्वरित निष्पादन करें। जिन समस्याओं का तुरंत समाधान नहीं हो सकता है, उसे एक निर्धारित समयावधि में समाधान करें।
वहीं उपायुक्त द्वारा प्रखंड परिसर में अवस्थित सामुदायिक पुस्तकालय का निरीक्षण कर वहां अध्ययनरत युवाओं से जानकारी ली, उन्होंने सभी को मन लगाकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने लाइब्रेरी में पुस्तकों आदि की उपलब्धता का अवलोकन करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर लाइब्रेरी में 15 दिन या 30 दिन के अंतराल पर टेस्ट का आयोजन करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जिले के सभी पंचायतों में अवस्थित सामुदायिक पुस्तकालयों के सुचारू संचालन को लेकर संबंधित अधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया है।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी।जामताड़ा प्रवीण चौधरी, अंचलाधिकारी, अबिश्वर मुर्मू, मुखिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य मौजूद रहे।