निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य सड़क नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जुम्मन मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इरकिया गांव निवासी जाकिर हुसैन और शकील अंसारी बाइक से नारायणपुर की ओर जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रहे चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही जाकिर हुसैन की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जुम्मन मोड़ के समीप यह घटना घटित हुई। वहीं घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने गोविंदपुर साहेबगंज हाईवे को जाम कर दिया।
मौके पर पुलिस पहुंची है और मामले की जाँच कर रही है। इधर घायल शकील अंसारी को उपचार हेतु सीएससी नारायणपुर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार हेतु धनबाद रेफर कर दिया। वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।