निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । भंडारों फुटबॉल मैदान में आर एफ सी क्लब की ओर से तीन दिवसीय भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसके फाइनल मुकाबले में पुरस्कार वितरण के लिए मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह संथाल परगना के प्रभारी तरुण गुप्ता का मैदान पहुंचने पर आदिवासी परंपरा के साथ भब्य रूप से स्वागत किया गया। फाइनल में पहुंचे दोनों टीमों का मैदान में पहुंचकर परिचय लेने के लिए बाद खिलाड़ी और दर्शकों को संबोधित करते हुए तरुण गुप्ता ने कहा कि संथाल परगना के साथ-साथ जामताड़ा जिला के हर प्रखंडों में आदिवासी नौजवान एक जुनून के तहत फुटबॉल खेल के प्रति समर्पित होकर खेलते हैं।

आज इन नौजवानों को सरकार अगर बेहतर कोच की व्यवस्था करें ,तो यही हमारे नौजवान पूरे झारखंड के साथ-साथ देश का नाम रोशन कर सकता है। लेकिन झारखंड में चलने वाली सरकार हमेशा खेल के प्रति अपना रवैया उदासीन रखा है। आज तक संथाल परगना में फुटबॉल अकादमी का गठन नहीं हो पाया। जिसके कारण हम उत्कृष्ट खिलाड़ी का यहां न चयन कर पा रहे हैं और ना उन्हें बेहतर ट्रेंनिग की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। सरकार से हम मांग करते हैं संथाल परगना में जो आदिवासी खिलाड़ी बेहतर खेल प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में प्राथमिकता देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने का काम करें।

आज भी आदिवासी गांवों में आजादी इतने वर्षों के बाद भी पीने का पानी ,बिजली और सड़क की सुविधा नहीं दे पाए हैं ,लोग अंधेरे में जी रहे हैं, गंदा पानी पी रहे हैं और रोजगार के लिए तड़प रहे हैं, इन लोगों को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल कर इसे मजबूरी की जिंदगी जीने के लिए मजबूर कर दिया है। ऐसे सुदूर गांव में बसे हुए आदिवासी नौजवानों और बुजुर्गों का बेहतर सुविधा मिले इस पर सरकार को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। आज के फुटबॉल फाइनल मैच लड़को का हुड़दुर दुर्गा एवं रमेश इलेवन के बीच खेला  गया एवम लडकिय की टीम मेझिया और चलना के बीच हुआ,

जिसमें लड़को में रमेश एल्वन और लड़कियों में मेझिया टीम ने जीत हासिल किया।मौके पर रमेश पण्डित,अशोक सिंह,सुभाष यादव,पिंटू यादव,मुखिया गुलाम मुर्मू,मरकोश मरांडी,रितू चोडे, बलदेव मुर्मू,पुलिस मरांडी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *