कतरास । आज खरखरी बस्ती के फुटबॉल मैदान में स्व. शेख इब्राहिम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मधुबन थाना प्रभारी विनोद कुमार ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि श्री विनोद कुमार का आयोजक कर्ता एवं सभी खिलाडियों ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया एवं विशिष्ट अतिथियों को भी फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। श्री प्रभारी महोदय ने कहा कि खेल जीवन के लिए बहुत जरूरी है खेलकूद से लोग स्वस्थ रहते हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सारी प्रतिभाएं छुपी रहती है। जिसे निखारने के लिए एक अच्छी प्लेटफार्म सख्त जरूरत होती है। आप सभी खिलाड़ी खेल के माध्यम से बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने कार्य करे, हम हर सम्भव सहयोग करेंगे। खिलाडियों की कुल टीम 16 है। जो फ़ाइनल खेल कल 12 अक्टूबर देर शाम तक सम्पन्न हो जाएगी। खेल में प्रथम पुरस्कार एक लाख ग्यारह हजार तथा द्वितीय पुरस्कार पच्छत्तर हजार तिर्तीय और चतुर्थ पुरस्कार पच्चीस – पच्चीस हजार के साथ अन्य सारी पुरस्कार भी रखी गई है। मुख्य रूप से मुखिया कुंदन रजक, प्रेम तिवारी, शेख डब्लू,चंडी ग्याली, गोल्डन तिवारी,शेख इब्रार,जितन नापित,शेख फिरदोश,राजेश तिवारी, आनंद गोप,प्राण बाउरी,शेख इंतकाब, भरत रजक, कैलाश नायक,केदार ग्याली, शेख एकबाल,राजेंद्र रजक,शेख सन्टू,शेख इसराइल इत्यादी शामील थे ।