निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । नारायणपुर प्रखंड स्थित बोका पहाड़ी क्लब द्वारा पीपलाटांड़ में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल मैच का आज फाइनल मैच को खेला गया। फाइनल टूर्नामेंट शुरुआत से पहले महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए। पूरे मैच में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था। बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुर्मू इलेवन जेआर और एस एस आर मुचिडीह बंगाल के टीम के बीच खेला गया।
फाइनल मुकाबले में पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य रूप से ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के सदस्य हरिमोहन मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुर्मू इलेवन जामताड़ा को विजेता घोषित किया गया। विजेता टीम को बीस हजार और एस एस आर मुचिडीह बंगाल के टीम को उपविजेता घोषित किया गया। नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया वहीं सेमीफाइनल में खेलने वाली टीम को आरके नगर पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर ए आई सी सी के सदस्य हरिमोहन मिश्रा ने कहा की महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर फुटबॉल मैच का फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें विजेता टीम को बधाई देते हैं।
वहीं उपविजेता व अन्य टीमों ने भाग लिया सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। किसी को हतोत्साहित नही होना चाहिये। खेल में कोई एक ही विजेता होती है। आगे और अच्छा खेले यही सभी टीमों को मेरी शुभकामनाएं हैं। वहीं जिले में फुटबॉल के खिलाड़ी एक से बढ़कर एक है। जिसको एक उचित प्लेटफार्म की जरूरत है मैँ प्रयास करूंगा झारखण्ड सरकार जामताड़ा की टीम को प्रशिक्षण दिलाने के साथ उच्च स्तर पर खेलने का मौका दें। मौके पर पूर्व मुखिया सीताराम बास्की, ग्राम प्रधान कालेश्वर रजक, रमेश दा, मुस्तफा अंसारी एवं कमेटी के समस्त सदस्य गण उपस्थित थे ।