निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । नारायणपुर प्रखंड के लोहरांगी फुटबॉल स्टेडियम ग्राउंड में शिधु कानू क्लब  लोहरंगी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन के मौके पर पुरस्कार वितरण करने के लिए आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव तरुण गुप्ता के स्टेडियम पहुंचने पर आदिवासी महिलाओं द्वारा ढोल नगाड़े और नृत्य के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया , लड़के का फाइनल मुकाबला जदुडीह  और ढिंगरा बॉय जामताड़ा और लड़कियों का बांकुडीह और तरनी  के बीच जबरदस्त रोमांचक मैच में बांकुडीह की टीम दो बोल से विजय प्राप्त किया।

विजेता टीम को पुरस्कार वितरण करते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव तरूण गुप्ता ने कहा कि आज पूरे संथाल परगना में फुटबॉल खेल एक लोकप्रियता हासिल कर चुकी है ,आज कोई भी आदिवासी गांव या कस्बा नहीं है ,जहां पर आप को एक से एक बढ़कर खिलाड़ी देखने को मिलेगा ।आज हमारे खिलाड़ी फुटबॉल के प्रति इतने रोमांचित है, कि इसकी जुनून को देखते हुए इसे जो बेहतर ढंग से कोच की व्यवस्था सरकार की ओर से मिलनी चाहिए थी ,आज तक वह इसे प्राप्त नहीं हो पाया ।अगर संथाल परगना में खेल अकादमी के माध्यम से फुटबॉल खेल को बढ़ावा दिया जाए तो हमारे यहां की खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए , झारखंड का नाम रोशन कर सकता है।

इन खिलाड़ियों को कैसे बेहतर सुविधा हासिल हो इसे सरकार को गंभीरता से लेने चाहिए ।आज जो टीम विजय प्राप्त किया है उसे शुभकामना देता हूं और जिस टीम ने कोई कसर के कारण पीछे रह गया हो उसे भी शुभकामना देता हूं ,कि आगे से वह बेहतर प्रदर्शन करके अपने इलाके का नाम रोशन करें ।आने वाले समय में आज लड़कियों ने भी खेल से जामताड़ा का नाम रोशन कर रही है,जामतारा विधानसभा में आपको विश्वास दिलाना चाहूंगा की आदिवासी खिलाड़ी भाइयों के लिए जो भी बेहतर से बेहतर काम हो सकता है उसे करते हुए फुटबॉल खेल को आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा।

मौके पर वासुदेव गोस्वामी, जितेंद्र मंडल, सीतामढ़ी हसदा मुखिया वीरेंदर हेमरेम, शिखर हांसदा,मीरा देवी,सन्तोरी हांसदा,बरज किशोर मरांडी, दिलीप मरांडी, शोवेल बास्की,अविषेक हेमरेम,चाँद किशोर बसकी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *