निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । 18 सितंबर को आसनसोल नगर स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक दिवसीय पांचवी ओपन बंगाल कप मार्शल आर्ट प्रतियोगिता 2022 में जामताड़ा जिले के एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट के 4 खिलाड़ी पदक प्राप्त करने में सफल रहे। बालिका वर्ग में श्रेया श्री ने अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक, बालक वर्ग में नमन चौहान एवं रूद्र प्रताप चौहान ने अपने भार वर्ग में रजत पदक वही सांतनु सेन ने अपने भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर जामताड़ा जिले को गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों के साथ टीम मैनेजर के रूप में सूरज कुमार पासवान ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट जामताड़ा के निदेशक दीपक दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि जामताड़ा से चार ही खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिये और चारों खिलाड़ीयों ने पदक प्राप्त करने में सफल रहे। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को हमारी और से बहुत-बहुत बधाई एवं मंगलकामनाएं।