अजय कुमार जीतू
कतरास। प्रेस क्लब कतरास को अग्रवाल टेंट हाउस के सौजन्य से रविवार को क्लब को चार सीलिंग पंखा तथा 6 CFL बल्ब दिया गया। अग्रवाल टेंट हाउस के प्रोपराइटर अशोक अग्रवाल के पुत्र भगवती अग्रवाल व विक्की अग्रवाल ने क्लब के पदाधिकारियों को उपरोक्त सामग्री दिये। जिसके लिए क्लब परिवार ने अग्रवाल टेंट हाउस के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में भी क्लब को हर संभव सहयोग करने की बातें कही।
मौके पर क्लब के संरक्षक उमेश श्रीवास्तव, राजकुमार अग्रवाल, दिलीप वर्मा, अजय राणा, अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष राम पांडेय, महा सचिव विनोद रजक, परवक्ता जितेन्द्र कुमार जीतू, संगठन सचिव सुधीर सिंह, कोषाध्यक्ष जीतेंद्र पासवान, उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, सोहन विश्वकर्मा, मो. तफाजुल, मो. राजा व यश श्रीवास्तव, शशि शर्मा, आकाश महतो आदि मौजूद थे।