धनबाद । झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के मंडल ( घ ) में मारवाड़ी युवा मंच धनबाद शाखा के आतिथ्य में नैशनल स्पोर्ट्स डे के शुभ अवसर पर रविवार को साइकल रैली निकाली गई इस रैली में हजारों बच्चों ने भाग लिया बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिली वही आपको बताते चले के रैली के समापन के बाद पौधा रोपण का कार्यक्रम किया जाना है
जागरूकता मंत्र के साथ अपने प्रान्त के बड़े साइक्लोथोन का शुभारंभ किया गया वही इस कार्यक्रम में एम्बुलेंस की सुविधा ली गई है
धनबाद-जोड़ाफटक स्थित शक्ति मंदिर प्रांगण से शुरू होकर धनबाद कोर्ट होते हुए आमाघाटा, धनबाद-गोविन्दपुर स्थित क्रिडो स्कूल परिसर में समाप्त हुई।