अजय कुमार जीतू
कतरास । दीक्षा महिला मंडल एवं संकल्प महिला समिति के द्वारा तेतुलमारी स्थित कुष्ठ रोगी अस्पताल में रविवार को 15 रोगियों के बीच सुखा राशन चावल, दाल, सरसो तेल, आलू, मसाला,केला, तथा गमछा बाटा गया.साथ ही गरीब ग्रामीण 20 बच्चों के बीच केला और गमछा का भी वितरण किया गया । मौके पर संकल्प महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती शशि प्रसाद, श्रीमती उषा किरण, श्रीमती एम खान, श्रीमती रेखा कुमार, श्रीमति आशा संदील्या, श्रीमती पिंकी गुप्ता, श्रीमती तूलिका भूषण, श्रीमती बीना चौधरी, श्रीमती नीलू सिंह, श्रीमती फरहीन खान आदि उपस्थित थे।