अजय कुमार जीतू
कतरास । वार्ड नंबर 2 के छाताबाद स्थित हददिया के समीप तीन स्थान तथा बंद ओरिएंटल परियोजना के पास तीन स्थानों पर शनिवार को जबरदस्त गैस रिसाव, इससे लोगों के बीच दहशत फैल गया। समाजसेवी मो शहाबुद्दीन ने परियोजना पदाधिकारी से बात कर तत्काल गैस निकलने वाले स्थान में बालू भराई का मांग किया परिणय पदाधिकारी ने ज्वाइन कराने की बात कहां बीसीसीएल प्रबंधन के लापरवाही के कारण ऐसी घटना घटी है बीसीसीएल प्रबंधन जल्द डीजीएमएस तथा एक्सपर्ट से जांच करवाने का काम करें बालू भरवाने का काम करें । घटना से 30000 लोग भयभीत है ।
कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन अब भी हरकत में नहीं आया तो इन इलाकों में पानी के लिए त्राहिमाम बन जाएगा घटना को लेकर लोग काफी चिंतित हैं । प्रबंधन समय रहते ठोस कार्य करें अन्यथा छाताबाद के लोग सड़क पर उतर कर विरोध करने का मन बना लिया है ।