अजय कुमार जीतू
कतरास । शनिवार को अंगारपथरा शिव मंदिर परिसर में प्रत्येक वर्ष की भाती इस बार भी भादो अमावस्या को लेकर शिव मंदिर समिति की और से खीचड़ी महाप्रसाद का आयोजन किया गया। जिसमें सक्रिय रूप से कुलदीप महतो, राम जी यादव ,अजय मोदी,चंद्रभान प्रसाद, ,विक्की सिन्हा, भरत लाल थे, मौके पर महानगर कार्यवाहक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पंकज सिंह तथा सराहनीय सहयोग रमाशंकर राम, शिवलखन राय ,सोनु यादव ,अशोक यादव , मुन्ना सिंह,सियाराम विश्वकर्मा,रंजीत कुमार ,राजेश पंडीत ,सकलदेव राय ,मंतोष राय आदी लोग मौजुद थे।