अजय कुमार जीतू
कतरास । शनिवार को सेंद्रा स्थित पुराना महाप्रबन्धक बंगलो में दीक्षा महिला मंडल के अंतर्गत संचालित प्रज्वला महिला समिति द्वारा 50 जरूरतमंद महिलाओ के बीच प्रज्वला महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमति शोभा मल्लिक द्वारा मच्छरदानी, नहाने का साबुन एवं कपड़ा धोने का साबुन वितरण किया गया । प्रज्वला महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती शोभा मल्लिक ने कहा कि अभी जैसे कि मच्छरों का प्रकोप चल रहा है और मलेरिया, डेंगू जैसी घातक बीमारियों का आगमन हो चुका है ।
ये सब संक्रमित बीमारियों से बचाव के लिए प्रज्वला महिला समिति के द्वारा मच्छरदानी का वितरण किया गया है और ऐसा ही सोशल वर्क प्रजवल्ला महिला समिति बराबर करती रहेगी। इस पुनीत अवसर पर प्रज्वला महिला समिति के सदस्य काकुली राय,रत्ना गुप्ता, कंचन कुमार, रीता सिन्हा, विमला मिश्रा, सीमा जैसवाल, सुनिता राम, बबिता दास, अर्पणा चौधरी,अंचला श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।