झरिया । लक्ष्ममनिया मोड स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में भादो अमावस्या महोत्सव के दूसरे दिन दादी जी का ध्वजा एवं कलश की पूजा पंडित पवन चौबे मंत्रोच्चार कर किया दादी जी का भव्य शृंगार किया गया । मंदिर को फ़ूलों एवं लाइटिंग से सजाया गया श्री रानी सती दादी जी की भव्य शोभायात्रा में दादी जी का दरबार सजाया गया दादी जी की 108 ध्वजा लेकर महिला एवं पुरुष थे, कलश 251 महिलाएं अपने माथे पर लेकर सब्जी पट्टी, बाटा मोड़, मेन रोड, मातृ सदन, चिल्ड्रन पार्क मोड होकर लाल बाजार होते हुए मंदिर पहुंचकर ध्वजा एवं कलश दादी जी को अर्पण किया गया ।
शोभायात्रा में आगे बैंड पार्टी के बाद दादी जी का दरबार था ध्वजा एवं कलश लिए भक्तगण दादी जी का जयकारा करते हुए भजन गाया,
“दादी नाचन दे आयो भादो का त्योहार……………… “
“दादी दादी बोल दादी सुन लेसी………………..”
शाम को 6:00 बजे अलौकिक सिंगार दादी जी का किया गया शाम को 7:00 बजे अखंड ज्योत की पूजा कर दादी भक्तों ने ज्योत लिया,
रात 8:00 बजे से रानी सती भजन मंडली एवं विख्यात भजन मंडली द्वारा भक्तों का कार्यक्रम देर रात तक चला,
भजनों में भक्तगण गोता लगा रहे थे
” दादि आज थाने मंगल गानों है………………… ”
” सारे घर में डंका बाजे मा राणी सती की………………. “
कमेटी के द्वारका प्रसाद गोयंका, अरुण झुनझुनवाला, प्रकाश झुनझुनवाला, नथमल अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, सत्यनारायण भोजगड़ीया, नरेश अग्रवाल, अनिल खेमका, संदीप सांवरिया, बृजमोहन अग्रवाल, संजय झुनझुनवाला, छेदी तुलसियान, आलोक अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, संदीप कटेसरिया, ललित कटेसरिया, रामचंद्र अग्रवाल, पुनीत गोयनका, नरेश अग्रवाल और राणी सती महिला समिति भी सक्रिय थे.
श्री रानी सती मंदिर में शनिवार को सुबह 5:00 बजे मंगला आरती एवं पंच धारी भोग, प्रातः 6:00 पूजन एवं जात जडूला, 7:00 बजे बुंदिया भोग, 10:30 बजे खीर पुडा प्रसाद का भोग दादी जी को लगाया जाएगा। शाम को 5:30 बजे फूलों का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। 7:00 बजे छप्पन भोग लगाया जाएगा। रात्रि 7:30 बजे से भजन कीर्तन किया जाएगा।