धनबाद । शुक्रवार की शाम धनबाद के निरसा शिवलीबाड़ी मुंडा धौड़ा के समीप ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर युवती की दर्दनाक मौत हो गई । घटना के संबंध में बताया जाता है कि शाम लगभग 5 बजे अप लाइन पर आ रही ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस की चपेट में आकर युवती की मौत हो गई ।वही प्रत्यक्षदर्शी महिला के अनुसार युवती मोबाइल पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक पर जा रही थी, इस दौरान ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस ट्रेन आ गई ।
जिसके बाद भी युवती ट्रैक से नही हटी और ट्रेन से कटकर युवती की मौत हो गई । शोर मचाने पर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई । खबर लिखे जाने तक मृतक युवती की पहचान नहीं हो पाई है । सूचना पाकर कुमारधुबी जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया । वहीं पुलिस मृत युवती के शिनाख्त में जुट गई है ।