धनबाद । धनबाद पुलिस की जबरदस्त सख्ती के बावजूद कोयला तस्कर तस्करी के नित्य नए हथकंडे अपना रहे हैं।ताजा घटना क्रम में उग्रवाद प्रभावित टुंडी थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्र पहाड़पुर में अवैध कोयले की तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है। इसका खुलासा तब हुआ जब अवैध कोयले से लदी एक हरियाणा नम्बर की ट्रक कीचड़ में फंस गई। काफी मशक्कत के बाद भी जब ट्रक को तस्कर नहीं निकाल सके और सुबह हो जाने के कारण गाड़ी वही खड़ी रह गई।
इसी बीच स्थानीय ग्रामीणों को इसकी भनक लगी और लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय टुंडी थाने को दी जहां दल बल के साथ थाना प्रभारी शारदा रंजन सिंह पहुंचे और ट्रक समेत कोयले को जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस जब्त किए गए कोयले एवं ट्रक को थाना ले जाने की प्रक्रिया में जुट गई है और जो तस्कर इस कारोबार में संलिप्त है उसके बारे में छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक ट्रक में तकरीबन 15 टन कोयला लोड है जबकि ग्रामीणों का कहना है कि कोयले की क्वांटिटी तकरीबन 30 टन के आसपास है। पहली दफा उस नक्सल प्रभावित उक्त क्षेत्र में कोयले की तस्करी रात के अंधेरे में की जा रही थी जिसकी भनक आज ग्रामीणों को लगी और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।