निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । मिहिजाम थाना क्षेत्र के ग्राम भागा में पिछले महीने 18 जुलाई को अज्ञात अपराधियों ने बरौनी हल्दिया पेट्रोलियम पाइपलाइन से 30 हजार लीटर डीजल की चोरी कर लिया था। जिसके बाद इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पूर्वी प्रभाग क्षेत्र जसीडीह के सहायक प्रबंधक राजेश अग्रवाल के लिखित शिकायत पर पेट्रोलियम एंड मिनरल्स पाइपलाइन्स एक्ट, बिस्फोट पदार्थ अधिनियम, प्रिभेंसम ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रोपर्टी एक्ट के विभिन्न धाराओ में थाना में मामला दर्ज किया गया।
इसके बाद एस पी मनोज स्वर्गियारी ने एक पुलिस टीम गठित की जिसमें मिहिजाम थाना प्रभारी प्रणय सत्यम, पु अ नि पंकज कुमार, स अ नि चंदन कुमार सिंह, स अ नि सिद्धनाथ कुमार, स अ नि अनुप कुजूर, ग्रबियाल किस्कू थाना रिजर्व गार्ड, रंजीत कुमार झा, बिपिन कुमार यादव, गायना मुर्मू, रामजीवन साह सभी मिहिजाम थाना वहीं तकनीकी शाखा के आ संतोष कुमार, आ सुशील झा शामिल थे। एस पी के निर्देशानुसार मामले का जाँच पड़ताल किया गया। जहाँ अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया और विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर मामले का उद्भेदन किया।
जिसमें टीम को दो अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हाँसिल हुई है। एस पी जामताड़ा मानोज स्वर्गियारी ने मिहिजाम थाना में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने पत्रकारों को बताया की पिछले महीने 18 जुलाई को मिहिजाम थाना क्षेत्र के भागा गाँव में अज्ञात अपराधियों ने बरौनी हल्दिया पेट्रोलियम पाइपलाइन से 30 हजार लीटर डीजल की चोरी हुई थी। जिसके बाद पुलिस की एक टीम बनाकर जाँच पड़ताल कर मामले में संलिप्त बदमाशों का पहचान कर छापेमारी किया गया। जिसमें धनबाद जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र से दो अपराधी राज किरण राखा उम्र 21 वर्ष पिता स्व विभूति भूषण राखा पता चिरकुंडा डूमरकुंडा और पंकज सिंह उम्र 31 वर्ष पिता स्व गुरदीप सिंह पता कुमारडूबि बाजार को गिरफ्तार किया गया है।
इनलोगों ने डीजल चोरी करने में जो समान इस्तेमाल किया था उसको बरामद हुआ है साथ ही दो मोटरसाइकिल हीरो ग्लेमर जे एच 10 बी 3093 व स्कूटी जे एच 10 बी एस 3595 जब्त किया गया। इनलोगों ने पूर्व में खूंटी जिला मुरहू थाना क्षेत्र, बिहार के जमुई जिला झाझा थाना क्षेत्र और पश्चिम बंगाल के नियामतपुर थाना क्षेत्र से भी तेल चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है। मिहिजाम थाना क्षेत्र में हुई तेल चोरी की घटना में अंतरराज्यीय आठ से नो शातिर बदमाश शामिल है। आगे भी हमलोग उन फरार अपराधियों के तलाश में छापेमारी कर रहे हैं। सभी शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। प्रेस वार्ता के दौरान मिहिजाम थाना के सर्किल इंस्पेक्टर संजय चौधरी, थाना प्रभारी प्रणय सत्यम व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।