झरिया । गोशाला ओपी क्षेत्र के सिंदरी बैंक ऑफ इंडिया के समीप कांग्रेस नेता शमशेर आलम का स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त। खबर पाकर उनके समर्थक घटनास्थल पर पहुंचे और इलाज हेतु उन्हें अपने साथ ले गए । घटना की खबर पाकर गोशाला ओपी प्रभारी विकाश महतो दल बल के साथ पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली और जांच में जुट गए । गौशाला पुलिस ने कांग्रेसी नेता का वाहन को जब्त कर अपने साथ ले गई ।बताते चले की स्कॉर्पियो सिंदरी से झरिया की ओर जा रही थी तभी अचानक वाहन एक गौ को टक्कर मारते हुए घर में जा घुसी ।
स्थानीय लोगों के अनुसार घटनास्थल पर ही एक गौ माता की मौत हो गई वही दूसरी गौ चोटिल हैं । गृहस्वामी मुआवजा की मांग कर रहे थे । प्रशासन ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया । खबर पाकर स्थानीय लोगो और नेताओं की भीड़ जुट गई । घटना देर रात की
