झरिया । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धनबाद महानगर द्वारा स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ लक्ष्मीनिया मोड़ अग्रसेन धर्मशाला झरिया मैं समय 3:00 बजे दिन गुरुवार दिनांक 25 अगस्त 2022 को मुख्य अतिथि माननीय राष्ट्रीय संयोजक श्री अमृत सिंह जी प्रांत मंत्री देवी सिंह जी उपस्थित हुए
धनबाद महानगर का सभी कार्यकर्ता मौजूद थे झरिया नगर का सभी बजरंगी भाइयों उपस्थित थे । लल्लू झा, धर्मेंद्र, सरोज, रंजीत पासवान, मंटू हिंदू, राजेश रावत, साहिल, प्रेम, विशाल वर्मा, सोनू सिंह, आनंद महतो, सोनू गिरी, बिट्टू सिन्हा, अनूप आदि लोग मौजूद थे ।
