निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । बीते तीन दिन पूर्व 30 जुलाई को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखण्ड के कुछ जनप्रतिनिधि अवैध रुपय लेकर कहीं जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जहाँ झारखण्ड नंबर की एक काले रंग के फॉरच्यूनर जिसमें जामताड़ा एम एल ए का साइन बोर्ड लगा हुआ था। जिसकी जाँच की गई तो झारखण्ड के तीन कांग्रेस विधायक क्रमशः डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी के साथ लाखों रुपए का एक बैग मिला। बंगाल पुलिस ने तीनों विधायकों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई।
वहीं अब मामले की जाँच बंगाल सरकार ने सी आई डी को सौंप दिया है। इस घटना के बाद जिले में गठबंधन की पार्टी हो या विपक्ष की पार्टी सभी ने इस पर तीखा प्रक्रिया देना शुरू कर दिया है। आज पूर्व विधायक स्वर्गीय बिष्णु प्रसाद भैया की पत्नी चमेली देवी ने अपने आवास में एक प्रेस वार्ता कर जामताड़ा विधायक समेत दोनों विधायक पर झारखण्ड को सर्मसार करने का आरोप लगाया है। जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी पर विधानसभा क्षेत्र के आदिवासियों को मूर्ख बना कर वोट लेने की बात कही है और एक आदिवासी मुख्यमंत्री की सरकार गिराने को लेकर तीनों विधायकों पर आरोप लगाये है। झारखण्ड सरकार से निष्पक्ष रूप से जाँच करने को लेकर आग्रह किये हैं। उन्होंने कहा की दोनों पक्षों पर जाँच होना चाहिए।