निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जामताड़ा विधानसभा अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड स्थित ग्राम लोधरिया में जूनियर स्पोर्टिंग क्लब, लोधरिया के तत्वाधान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।इस फुटबॉल मैच प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा वरिष्ठ नेता सह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए।भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल के लोधरिया फुटबॉल मैच मैदान पहुंचने पर समिति के सदस्यों के द्वारा फूलमाला पहनाकर और वीरेंद्र मंडल जिंदाबाद के नारे लगाकर भव्य स्वागत किया गया। इस मैच में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। इस फुटबॉल मैच प्रतियोगिता के विजेता टीम मरांडी फुटबॉल क्लब,जंगलपुर और उपविजेता कराड फुटबॉल टीम फूटाहा रहा। भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल ने फुटबॉल मैच प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि वीरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए और विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे खेलकूद आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है और युवाओं में अनुशासन, टीम भावना तथा राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होती है।मौके पर मुख्य रूप से राजेश यादव, मुकेश पाण्डेय,सरयू पंडित,चित्र मोहन सेन,जावेद अंसारी ,शंकर बेसरा,हीरालाल हांसदा,प्रभु हांसदा,सुरेश हांसदा,लखीराम हांसदा,सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शकगण और समिति सदस्य गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *