निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । जिला कैरम एसोसिएशन एवं अभिषेक भैया मेमोरियल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में 10 वीं जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन नगर स्थित माय छोटा प्ले स्कूल आजाद पाड़ा दुमका रोड में तीन दिवसीय कैरम प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि रामकृष्ण मठ जामताड़ा के महंत स्वामी गोविंद महाराज, अभिषेक भैया मेमोरियल फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक श्रीमती चमेली देवी, स्टेट कैरम एसोसिएशन झारखंड के कार्यकारिणी सदस्य दीपक दुबे , जामताड़ा जिला कैरम एसोसिएशन के चैयरमेन शिवनाथ घोष, अध्यक्ष रणदीप गुप्ता, हॉकी जामताड़ा के सचिव डॉ.भास्कर चंद एवं प्रदीप कु.दुबे ने संयुक्त रूप से सर्व प्रथम स्वर्गीय डॉ अभिषेक झा के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित के साथ कैरम बोर्ड में शॉर्ट लगाकर किये। इस अवसर पर स्वामी गोविंद महाराज ने कैरम खिलाड़ियों को अपने संबोधन में कहें की स्वामी विवेकानंद का एक वचन है कि हर बच्चे को सर्वप्रथम खेल के मैदान से जुड़ने की आवश्यकता है और उसे फुटबॉल खेलने की जरूरत है क्योंकि खेल से ही मनुष्य के स्वस्थ शरीर का निर्माण हो सकता हैं। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है जब हम शारीरिक रूप से स्वस्थ होंगे तो हम अपने जीवन के हर कार्य को बेहतर से बेहतर तरीके से करने का लिए प्रेरित होंगे इसलिए हर अभिभावक का दायित्व बनता है कि वह कम से कम अपने बच्चों को किसी न किसी खेल से जरूर जोड़ें कैरम खेल एक का मानसिक विकसित करने का खेल है जिससे कि हम मन को एकाग्रता कर सकते हैं। आज के यह कैरम खेल आयोजन मंडली के द्वारा बहुत ही बेहतरीन आयोजन है खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए एक सही प्लेटफॉर्म है।
इस अवसर पर विष्णु भैया मेमोरियल फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक चमेली देवी ने कहा कि आज के आयोजन से मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चे बड़े उत्साह पूर्वक यह खेल को खेल रहे है और यह तीन दिन तक आयोजित किया गया है । हर बच्चे को कुछ ना कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होगा और बच्चे अच्छे से अच्छे खेल का प्रदर्शन करें इसके लिए मेरी और से सभी खिलाड़ियों उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मंगल कामनाएं। इस बात की जानकारी जामताड़ा जिला कैरम एसोसिएशन के सचिव सूरज कु. पासवान ने दिए एवं उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में कराया जा रहा है सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर जिसमें पूरे जामताड़ा जिले के विभिन्न विद्यालयों से 179 बालक ,बालिका एवं पुरुष खिलाड़ीयों ने भाग लिया है। इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
