निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य में आज जिला खेल कार्यालय द्वारा एक भव्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें जिले में चल रहे विभागीय डे- बोर्डिंग सेंटर एवम् खेलों इंडिया के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करना, ओलंपिक मूल्यों को समझना तथा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करना था।
इस विशेष आयोजन में खिलाड़ियों को चार हाउसेज़ – Fortius Olympius Cittius और Altius में विभाजित किया गया। इन हाउसेज़ के माध्यम से एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण तैयार किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अनुशासन, समर्पण और टीम भावना का पाठ भी पढ़ाया गया।
प्रतियोगिता में बैडमिंटन, ताइक्वांडो, रस्साकस्सी लेग, क्रिकेट और हैंडबाल जैसे खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी हाउसेज़ के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। अंततः Team Olympius ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।
जिला खेल पदाधिकारी तूफ़ान कुमार पोद्दार ने अपने संबोधन में कहा की खेल न केवल शरीर को मजबूत बनाते हैं, बल्कि चरित्र और नेतृत्व की भावना को भी विकसित करते हैं। हम चाहते हैं कि हमारे जिले के युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में अपनी पहचान बनाएं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला खेल कार्यालय के समर्पित अधिकारियों और विशेषज्ञों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिसमें प्रमुख रूप से जिला खेल समन्वयक सुशील कुमार, जिला पर्यटन विशेषज्ञ सूरज गुप्ता, बैडमिंटन कोच बजरंगी प्रिय रंजन, मोहम्मद इदरीस और तायकोंडो कोच विजय शंकर, आयोजन सहयोगी राजकुमार मंडल इन सभी ने अपनी भूमिका का निष्ठा और समर्पण के साथ निर्वहन करते हुए आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।
खिलाड़ियों और दर्शकों में पूरे दिन एक अलग ही ऊर्जा और जोश देखने को मिला। इस तरह के आयोजनों से निश्चित ही जिले में खेल संस्कृति को नया जीवन मिलेगा और युवा पीढ़ी खेलों को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित होगी।
