निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । आर्म रैसलिंग एसोसिएशन एवं आर्म रैसलिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वाधान में आयोजित एकदिवसीय राज्य स्तरीय आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा, अति विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर सुशील कुमार, विशिष्ट अतिथि जामताड़ा महाविद्यालय जामताड़ा के प्रोफेसर प्रीति कुमारी, डी.डी.भंडारी, अमित राय, विनोद खवाड़े, अल्फ्रेड फ्रांसिस ने संयुक्त रूप से सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पदक प्रश्सति पत्र एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किये। पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि हरिमोहन मिश्रा ने अपने संबोधन में कहें कि इस तरह के आयोजन से जहां खेल और खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म मिलता है वहीं खेल विद्या को नजदीकी से देखने और समझने का भी अवसर प्राप्त होता है। खेल में भी बेहतर भविष्य बनाने की संभावनाएं हैं। खेल जहां हमें अनुशासित मनुष्य के साथ-साथ शारीरिक मजबूत बनाने के बेहतर प्लेटफॉर्म है। आज खेल के यहां पर जो भी खिलाड़ी पदक प्राप्त किए हैं वह आने वाले समय में और बेहतर प्रदर्शन करें जिससे कि जिला राज्य और देश का गौरव को और आगे ले जा सके ऐसी मेरी ईश्वर से मंगल कामनाएं हैं। इस अवसर पर डिस्टिक स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर ने अपने संविधान में कहें कि जामताड़ा जैसे छोटे जिले में यहां के सभी खेल संघ निरंतर यह प्रयास करते हैं कि यहां खेल का आयोजन होता रहे और खेल और खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधा महाय कर सके हमारा सरकार का प्रयास भी है कि हम ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को संसाधन उपलब्ध करा सके इसके लिए हम प्रयास करते हैं और आज का इस आयोजन के लिए मैं आर्म रैसलिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं कि वह इस तरह का आयोजन कर बेहतर से बेहतर खिलाड़ियों को उभारने का कार्य कर रहा है। इस बात की जानकारी आर्म रैसलिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव दीपक दुबे ने दिए एवं उन्होंने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी आगामी जून माह में पंजाब के लुधियाना में आयोजित 47 वां राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड राज्य को प्रतिनिधित्व करेंगे। आज के कार्यक्रम के सफल संचालन में मुख्य रूप से सूरज कु.पासवान, डॉ.भास्कर चांद, राजकुमार वर्मा , राहुल सिंह, सोनू मल्लिक, कृष सरकार, थॉमस कुर्ते, सोमनाथ दत्ता, अंशु सिंन्हा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *