निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आई. सी .एस.ई बोर्ड न्यू दिल्ली के दशम वर्ग के रिजल्ट जारी नगर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल जामताड़ा के 98% छात्र-छात्राएं हुए उत्तीर्ण। इसमें अनुप्रिया राय 88% स्कूल टॉपर, अनुष्का आर्य 87% द्वितीय टॉपर, जगन्नाथ भंडारी 85.4% तृतीय टॉपर वहीं खुशी किस्कु 83.2 %चतुर्थ , नितेश कु.महतो 81.4 %पंचम एवं कुणाल कुमार 80.8% छटा स्थान प्राप्त किए। इस बात की जानकारी सेंट जोसेफ स्कूल के प्राचार्य फादर जोसेफ तपन ने दिए एवं उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय में 98% रिजल्ट हुए हैं। मैं सभी उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य के लिए परमपिता परमेश्वर से कामना करता हूं ।
इन सभी छात्र-छात्राओं के सफलता के पीछे उनके माता-पिता एवं स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाओं के सही मार्गदर्शन एवं छात्र-छात्राओं के लगन एवं मेहनत के बदौलत बच्चे सफलता को हासिल किए।मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इन सभी छात्राएं आने वाले भविष्य में और भी बेहतर रिजल्ट करेंगे साथ ही यह अपने परिवार समाज जिला एवं राज्य के नाम रोशन करते हुए देश सेवा के लिए विभिन्न कार्य क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरित होंगे। स्कूल के सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को स्कूल के उपप्राचार्य फादर माइकल एवं सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए एवं उज्जवल भविष्य की कामना कीया।