आर एम प्रोजेक्ट हाई स्कूल चन्दा की छात्रा साक्षी सिंह 470 अंक लाकर बनी प्रखंड टॉपर

रामावतार स्वर्णकार
इचाक । झारखंड अधिविद परिषद ने मंगलवार को परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। परीक्षा में इचाक के बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा। इस वर्ष परीक्षा में इचाक के सरकारी और गैर सरकारी 10 विद्यालयों से लगभग 2400 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें सफलता का परिणाम 90 प्रतिशत रहा। जैक बोर्ड में आर एम प्रोजेक्ट हाई स्कूल चन्दा की साक्षी सिंह 94% (470) अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनी। वहीं अपग्रेडेड हाइ स्कूल फुफंदी की मुस्कान कुमारी 93.60% (468) लाकर प्रखंड में द्वितीय टॉपर रही। साक्षी की बहन मीनाक्षी ने भी 93.40% (467) अंक लाकर विद्यालय में सेकंड टॉपर रही। साक्षी और मिनाक्षी दोनों सगी बहने हैं और प्राथमिक विद्यालय मोक्तमा में कार्यरत सहायक अध्यापक सुनील कुमार सिंह की बेटियां हैं। जबकि मुस्कान के पिता महेंद्र प्रसाद मेहता उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मूर्तियां में सहायक अध्यापक हैं। परियोजना बालिका विद्यालय की सिंपी कुमारी ने भी 93.40% (467) अंक लाकर विद्यालय टॉपर रही। जबकि राधा कुमारी 450 अंक लाकर सेकेंड टॉपर रही। सीएम आदर्श उवि इचाक का छात्र अमन कुमार साव 457 अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना, जबकि आलिया प्रवीण 447 अंक लाकर दूसरे और सना आफरीन 438 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही। यूएचएस प्लस टू देवकुली की छात्रा पायल कुमारी 458 अंक के साथ विद्यालय टॉपर बनी, जबकि रिशु कुमार 457 और अंजलि कुमारी 455 अंक के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। उवि सिंझुआ की छात्रा रौशनी कुमारी 450 अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी जबकि माही कुमारी राणा 448 के साथ दूसरे और विद्या कुमारी 438 अंक के साथ तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई। मधुसूदन उवि बोधिबागी की छात्रा अंजली कुमारी 455 अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी। के एन+2 उच्च विद्यालय इचाक का छात्र राजकुमार 427 अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना जबकि राजू रविदास 420 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा।


आर एम प्रोजेक्ट हाई स्कूल चन्दा के अखिल कुमार 93.20%, (466) लाकर विद्यालय का तीसरा टॉपर बना वहीं शिवम कुमार 91.20%(457), राखी कुमारी 89.20%(446), श्रीकांत राणा 88.80%(444), पियूष कुमार 88.60%(443), निकिता कुमारी 88.00%(440), निशि रानी और राजीव कुमार दास ने 86.80%(434), रंजना रानी ने 86.60(433) प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया। विद्यालय से परीक्षा में कुल 300 बच्चे शामिल हुए थे जिसमें 170 प्रथम श्रेणी और 102 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। प्रधानाध्यापिका रौनक नाज, पिंकी, शिल्पी कुमारी सुनीता कुमारी, शिक्षक आनंद राणा, डॉ.शंकर कुमार, संदीप कुमार समेत पूरा विद्यालय परिवार ने बच्चों की सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *