राजेश दुबे
विष्णुगढ़ । कुसुंभा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरहमोरिया में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया बैग का वितरण पंचायत के मुखिया दुलारचंद पटेल एवं अभिभावकों की उपस्थिति में किया गया। मुखिया श्री पटेल ने कहा कि आज के आधुनिक समय में विकास और शिक्षा के प्रति लोग आंख बंद कर भागे जा रहे हैं, जहां पर जाने अनजाने एक बड़ी जिम्मेवारी छुटा जा रहा है, जिस वजह से आज बाल क्राइम व दुर्घटना बढ़ी चली जा रही है। श्री पटेल ने शिक्षकों और अभिभावकों से अपील किया कि बच्चों को नैतिक शिक्षा पर जोर दिया जाए, ताकि बच्चे अपनी बढ़ती उम्र के साथ सामाजिक और पारिवारिक जीवन को संस्कारिक बनाए रखने में सहायता करे। इसी बीच अध्यक्ष कैलाश महतो ने कहा कि बेवजह बच्चों को घर पर न रखें, नित दिन साफ पोशाक पहना कर ही बच्चों को विद्यालय भेजे। मौके पर विद्यालय प्रभारी प्रदीप कुमार महतो, शिक्षक ललित महतो, लीलावती देवी तथा अभिभावक मौजूद थे।