निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। शहीद परिवारों के लिए डॉ. इरफान अंसारी ने दिखाई दरियादिली दिखाई है देंगे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अंसारी ने कहा कि मैंने फैसला लिया है कि अपने चार महीने का वेतन देने का ऐलान करता हूँ। डॉ. अंसारी ने आगे कहा कि यह मेरा फर्ज है, मृतक परिवारों के दुख में उनके साथ खड़ा हूँ। उन्होंने कहा कि मेरे पास शब्द कम पड़ गए, उनलोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने वेतन से दिया श्रद्धांजलि का काम कर रहा हूँ। मैँ वैसे सक्षम लोगों से अपील करता हूँ कि संवेदनशीलता और इंसानियत की मिसाल बने।और उन परिवारों को मदद करें। परिवारों के साथ मेरी पूरी संवेदनाएं हैं। बताते चलें कि मंत्री के इस फैसले से सभी ओर सराहना हो रही है।
