पाकिस्तान के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
रामावतार स्वर्णकार
इचाक: गत 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगांव स्थित बेसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रेस क्लब, इचाक के बैनर तले इचाक में रविवार को विरोध मार्च और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रेस मीडिया के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रेस क्लब के अध्यक्ष अध्यक्ष अनिल राणा और सचिव गणेश कुमार ने किया । कैंडल मार्च पुराना काली मंडा ग्राउंड से निकलकर बाजार होते हुए इंडियन बैंक के पास पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में शामिल लोगों ने आतंकी हमले में मारे गए 28 निर्दोष लोगों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी। और शोक संतप्त परिजनों को दुख सहने की शक्ति देने की कामना ईश्वर से किया। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने आतंकियों के कायरतापूर्ण करतूतों की कड़ी भर्त्सना किया गया। साथ ही देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षामंत्री से पाकिस्तानी आतंकियों और आतंक परस्तों को नेस्तनाबूत करने की मांग किया गया। इस दौरान पत्रकारों और स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के खिलाफ जमकर नारे लगाए। प्रेस क्लब इचाक के अध्यक्ष अनिल राणा ने कहा कि यह समय भारतीयों को एक जुट होकर सरकार का साथ देने और पाकिस्तान के नापाक इरादों का खुलकर विरोध करने का है। पाकिस्तान इरादे का मुंहतोड़ जवाब देकर आतंकवाद के फैक्ट्री को बंद करना जरूरी है। सचिव गणेश कुमार ने पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा नाम और धर्म पूछकर निहत्थे, निर्दोष हिन्दू सैलानियों पर उनके परिवार और बच्चों के सामने गोली मारने के आतंकी कार्रवाई को कायरतापूर्ण करार दिया। कैंडल मार्च में संरक्षक अरुण वर्म, महेश मेहता, अभिषेक कुमार, रमेश मेहता, रंजीत मेहता, श्यामदेव मेहता, रंजीत मेहता, रामवतार स्वर्णकार, कुलदीप कुमार, रमेश रंजन, पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, सच्चिदानंद अग्रवाल, युवा नेता गौतम कुमार, श्री राम सेवा संगठन के सुजीत कुमार, रूपेश कुमार, उमेश मेहता, पूर्व सैनिक शंकर सिंह, पूर्व मुखिया मंटू लाल दास, कर्मवीर सिंह, राजेंद्र प्रसाद, अगस्त शर्मा के अलावा कई पत्रकार और स्थानीय लोग शामिल हुए।
