निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुवे आतंकी हमले की निंदा देश में लगातार हो रही है, और आतंकियों के विरुद्ध कारवाई की मांग भी लोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज देर शाम को कांग्रेस पार्टी की ओर से पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और नगर में कैंडल मार्च निकाली गई। जिसमें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं संग अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुवे। वहीं मीडिया से बात करते हुवे स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जिस प्रकार से देश विदेश के पर्यटकों का आतंकियों के द्वारा हत्या की गई है व्व बहुत ही कायराना है। उन शहीदों को हमलोग श्रदांजलि देते हैं, इस तरह की घटना बहुत ही दुखदाई है। आज हमलोगों ने कैंडल मार्च निकाली है, जिसमें हजारों लोग शामिल हुवे हैं इससे प्रतीत होता है कि आतंकियों के विरुद्ध किस प्रकार से लोगों में आक्रोश है। हमलोग प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि जिस प्रकार से पाकिस्तान के आतंकियों के द्वारा कायराना हमला किया गया उसका मुंह तोड़ जवाब पाकिस्तान को दिया जाय, पाकिस्तान पर हमला किया जाय।
