निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । मिहिजाम थाना क्षेत्र के नगर परिषद अंतर्गत बढ़ईपाड़ा वार्ड के निवासी सुनील पासवान को पश्चिम बंगाल के सालानपुर थाना अंतर्गत डोमदोहा गांव में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बीते रात्री बुधवार रात मो हुई है। इस घटना से मिहिजाम और डोमदाहाको हिला कर रख दिया है। अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक समर्पित जवान को गोली मार दिया। घटना कर बाद पश्चिम बंगाल पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिलां अस्पताल भेज दिया।था, जिसके बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन अपराधियों का कुछ पता नहीं चला। बंगाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश में जुटी है। आज गुरुवार को सुनील पासवान की शव मिहिजाम उनके पैतृक आवास पहुँचा। जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं सी आई एस एफ के दुर्गापुर केम्प से अधिकारी और जवान पहुँचे जहां उन्हें तिरंगा ओढ़ाकर सुनील पासवान को सम्मान देकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके अलावा मिहिजाम थाना की पुलिस, मिहिजाम, जामताड़ा के राजनीतिक दलों के नेताओं व अन्य गण्यमान्य सैकड़ों लोगों ने उनके आवास पहुँचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुवे। सुनील पासवान को बंगाल के चित्तरंजन अजय नदी बर्निंग घाट में मुखअग्नि दी गई।
