राजेश दुबे
विष्णुगढ़ । झारखंड के हजारीबाग के विष्णुगढ़ से शुक्रवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के जमुनी जरा गांव में अज्ञात महिला और पुरुष का शव संदेहास्पद स्थितियों में मिला है । खबर की जानकारी जंगल में लगे आग की तरह क्षेत्र में फैल गई और काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए हैं । खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है । ग्रामीणों ने सुबह जब शवों को देखा, तो तुरंत मामले की जानकारी विष्णुगढ़ पुलिस को दिया । सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस का कहना है कि ये दोनों कौन है, इनकी मौत कैसे हुई । इसकी जांच की जा रही है, जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट बताया जा सकता है । फिलहाल इनकी पहचान नहीं हो पाई है, इनकी पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है ।
